सूरौठ।स्मार्ट हलचल/ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 25 जनवरी को हिंडौन सिटी स्थित जगदंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। हिंडौन तहसील ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, वृद्ध जनों एवं मंदिरों के महंतों को सम्मानित किया जाएगा। हिंडौन तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि सत्र 2023 -24 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाले तथा ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले मेघावी विद्यार्थियों, सरकारी नौकरी में सिलेक्ट होने वाले युवाओं एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के समाज के सभी वृद्ध जनों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम जगदंवेश्वर महादेव मंदिर 60 फीट रोड अशोक नगर रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे हिंडौन सिटी में सुबह 11:30 बजे शुरू होगा। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी हैं।