Homeराज्य14 साल के लड़के की मौत के बाद ब्रेन ईटिंग अमीबा फ‍िर...

14 साल के लड़के की मौत के बाद ब्रेन ईटिंग अमीबा फ‍िर से चर्चा में

  •  Brain Eating Amoeba Infection

केरल के कोझिकोड में एक 14 साल के लड़के की मौत के बाद ब्रेन ईटिंग अमीबा फ‍िर से चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक यह बच्‍चा एक छोटे तालाब में नहाने गया था, जिसकी वजह से उसे यह खतरनाक इंफेक्शन हो गया है।

यह अमीबा दिमाग को संक्रमित करता है, जिसके बाद 24 जून को बच्चे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। Brain Eating Amoeba के संक्रमण से पिछले दो महीनों में कुल तीन मौतें हो चुकी हैं। इसलिए इस जानलेवा ब्रेन इन्फेक्शन के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। आइए जानें क्या है Brain Eating Amoeba और कैसे कर सकते हैं इससे बचाव।

क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, Naegleria fowleri एक फ्री लिविंग अमीबा है, जिसे आम भाषा में Brain Eating Amoeba कहा जाता है। यह वॉर्म फ्रेश वॉटर यानी मीठे पानी के गर्म तालाब आदि में रहता है। यह अमीबा नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है और सेंट्रल नर्वस सिस्टम को संक्रमित करने लगता है, जो जानलेवा होता है। Brain Eating Amoeba यानी दिमाग खाने वाला अमीबा दिमाग के टिश्यूज को नुकसान पहुंचाने लगता है, जिसकी वजह से ब्रेन इन्फेक्शन होता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार, कई बार यह अमीबा गंदे स्वीमिंग पूल आदि में भी पाया जा सकता है। इससे संक्रमित होने के दो से 15 दिन के बाद इसके लक्षण नजर आने शुरू हो जाते हैं।

संक्रमण के लक्षण?

  • तेज सिर दर्द
  • तेज बुखार
  • मितली
  • उल्टी
  • गर्दन में अकड़न
  • रोशनी से परेशानी
  • कंफ्यूजन
  • भ्रम पैदा होना
  • संतुलन न बना पाना
  • कोमा

कैसे करें इससे बचाव?

  • किसी भी वॉर्म फ्रेश वॉटर बॉडी में बिना नोज प्लग लगाए बिना न जाएं। साथ ही, अगर ऐसी संभावना है कि वह पानी Brain Eating Amoeba से संक्रमित है, तो उसमें बिल्कुल न जाएं।
  • नाक साफ करने के लिए पानी को उबालकर ठंडा कर लें, फिर इसका इस्तेमाल करें।
  • क्लोरिनेटेड स्वीमिंग पूल का ही इस्तेमाल करें।
  • तैराकी करते समय मुंह को पानी के भीतर न डालें।
  • किसी गर्म पानी के तलाब या स्वीमिंग पूल में जाने के बाद सिरदर्द या बुखार की समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर उन्हें इस बारे में बताएं।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES