Homeराजस्थानभरतपुर करौलीभारत विकास परिषद हिंडौन सिटी द्वारा रक्तदान शिविर में एसपी सहित 108...

भारत विकास परिषद हिंडौन सिटी द्वारा रक्तदान शिविर में एसपी सहित 108 लोगों ने किया रक्तदान

भारत विकास परिषद हिंडौन सिटी द्वारा रक्तदान शिविर में एसपी सहित 108 लोगों ने किया रक्तदान

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल, हिंडौन सिटी।भारत विकास परिषद शाखा हिंडौनसिटी के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती राजेश देवी धर्मपत्नी प्रमोद बंसल निठार वालों की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र मनीष बंसल एवं आशीष बंसल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया।शाखा सचिव वर्धमान जैन एवं प्रभारी मोहित मित्तल ने बताया कि मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस, सभापति बृजेश जाटव, उपखण्ड अधिकारी सुरेश हरसोलिया, परिषद् के रीजनल सेकेट्री डा. त्रिभुवन शर्मा, विकास अधिकारी लखन सिंह कुंतल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पुष्पेन्द्र गर्ग, भामाशाह प्रमोद बंसल अध्यक्ष अशोक गर्ग ने भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्रपट्ट पर दीप प्रज्जवलन किर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथी ने संबोधित करते हुये कहा कि रक्तदान शिविर लगाना महान कार्य है रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है।

सभापति ने कहा कि कोई व्यक्ति रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है और आप एकाएक उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से उसकी जिंदगी बच जाती है तो उस पीड़ित परिवार को कितनी खुशी होगी। उपखंड अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषद् द्वारा बहुत सामाजिक कार्य किए जाते है जिसमें रक्तदान एक अनूठा और महान कार्य है रक्तदान के प्रति हिण्डौन में जो क्रांति है उससे हिण्डौन में ब्लड बैंक अति आवश्यक है परिषद् द्वारा लगाए गये कैम्पो में पूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है एवं जरुरत पडने पर तुरन्त कार्ड के जरिए रक्त उपलब्ध कराया जाता है। डाक्टर त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान कर किसी की जान बचाकर जहां मानसिक खुशी मिलती है, वहीं रक्तदान करने वाले व्यक्ति का एक रक्तदाता कार्ड भी बना दिया जाता है, जिसका लाभ यह होता है कि यदि उसे या उसके किसी परिजन को सालभर के अंदर कभी रक्त की जरूरत पड़ जाती है तो वह इस रक्तदाता कार्ड के जरिये एक यूनिट रक्त ब्लड बैंक से आसानी से प्राप्त कर सकता है। प्रांतीय रक्तदान प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने परिषद् द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस ने पुलिस जवानों सहित रक्तदान किया। प्रथम रक्तदाता कुमारी मेघा गर्ग ने अपने भाई राहुल गर्ग के साथ रक्तदान किया। उपसभापति लेखेन्द्र चौधरी,डा.पुष्पेन्द्र गर्ग,डा.दीपक चौधरी डा.रामराज मीना ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 126 रजिस्ट्रेशन किये गये। करौली चिकित्सालय टीम प्रभारी टीम द्वारा 32 यूनिट एवं जयपुरिया टीम द्वारा 76 यूनिट रक्त संग्रहण किया। रक्त दाताओं में 5 महिलाओं सहित शिविर में 31 युवाओं ने प्रथम वार रक्तदान किया। मंच संचालन पंकज जैन एवं श्वेता जैन द्वारा किया गया। भामाशाह की ओर से उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पंकज जैन,पवन ऐरन,नरेश रामपुरा, कैलाश अग्रवाल, हेमन्त जैन, दीनदयाल सिंहल,ओमप्रकाश ढिढोरा, मुकेश जैन, वीरेंद्र जैन, मोना ऐरन,आरती बिन्दल,वन्दना शर्मा,पूजा सिंहल,पूनम जैन,सपना जैतवाल,कृष्णा गोयल,रजनी गोयल,श्वेता जैन आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -