रोहित सोनी
आसींद / भीम। कस्बे में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली तेल के 17 टीन जब्त किए। यह कार्रवाई कुंदन एडिबल ऑयल कंपनी की शिकायत पर की गई, जिसमें बताया गया था कि पाली अनमोल तेल के नाम पर बाजार में खतरनाक नकली तेल बेचा जा रहा है।
पुलिस ने जानकारी दी कि यह तेल पामोलिव की अत्यधिक मात्रा से बना हुआ था, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। जांच में सामने आया कि यह तेल असली ब्रांड की पैकिंग में भरकर बेचा जा रहा था, जिससे उपभोक्ताओं को धोखा दिया जा रहा था।
थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने भीम सदर बाजार स्थित एक गोदाम पर दबिश देकर तेल के टीन बरामद किए। होलसेल कारोबारी निक्की सिंधी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं और मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में खलबली और उपभोक्ताओं में डर फैल गया है।
थानाधिकारी ने कहा, “खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इस गोरखधंधे में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”