ड्यूटी के प्रति कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, तत्परता के लिए सम्मानित।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|गंगरार उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में उप जिला प्रशासन गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें गंगरार थाना के जांबाज कांस्टेबल श्योपत बिश्नोई को उपखंड स्तर पर विधायक सुरेश धाकड़, एसडीएम पुनीत कुमार गेलड़ा तथा डीवाईएसपी प्रभुलाल कुमावत द्वारा सम्मानित किया गया।
बिश्नोई के द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, तत्परता से काम करने की ललक रखते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत इस वर्ष में कुल 13 प्रकरण दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाकर तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया तथा स्मार्ट पुलिसिंग की परफॉर्मेंस भी बेहतर रही।
उक्त जाबांज सिपाही बिश्नोई के द्वारा पूर्व में भी कही थानों में अपनी सेवाएं देते हुए सराहनीय कार्य कर पुलिस का मान बढ़ाया वही एक बार फिर इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से समूचे पुलिस विभाग का नाम रोशन हुआ है। इसी के साथ ही पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अलग-अलग सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।