Homeराज्यउत्तर प्रदेशमहीनाबंदी रिश्वत ने देने पर सिपाही ने पलटी फल विक्रेता की रेड्डी,...

महीनाबंदी रिश्वत ने देने पर सिपाही ने पलटी फल विक्रेता की रेड्डी, कुर्सियां तोड़ी, अभयराम यादव से की गई शिकायत


महीनाबंदी रिश्वत ने देने पर सिपाही ने पलटी फल विक्रेता की रेड्डी, कुर्सियां तोड़ी, अभयराम यादव से की गई शिकायत

When the fruit vendor refused to pay the bribe, the constable turned the tables on him, broke chairs, complaint was made to Abhayram Yadav


एक हजार रुपये महीना मांगते है चौकी के सिपाही

अभयराम यादव ने किया सीओ को फोन, विधायक शिवपाल सिंह यादव की गयी शिकायत

(सुघर सिंह सैफई )

सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल/सैफई के मेडीकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर रेड्डी लगाकर फल बेच रहे दुकानदारों ने चौकी के सिपाही पर महीना बंदी एक हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है और न देने पर रेडी पलटने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं मौके पर रेडी पलटी हुई वह कुर्सी टूटी हुई पाई गई।

प्राप्त समाचार के अनुसार सैफई पीजीआई चौराहे पर मरीज के खाने-पीने के लिए फल फ्रूट व जूस की रेड्डी सचिन, बंटू, टिंकल, रंजीत, रजत, पवन, रिंकू, कल्लू व विनय आदि वर्षो से लगाते है। इनका आरोप है कि पिछले 15 दिन से चौकी का एक सिपाही जीना हराम किये है वह फ्री में फल फ्रूट ले जाता है और जूस भी पी जाता है और प्रतिमाह एक हजार रुपये रिश्वत मांगता है। कहता है कि अगर एक हजार रुपए महीने नही दिए तो रेड्डी नही लगने दूंगा।
दुकानदार विनय ने आरोप लगाया कि आज शाम 5 बजे सिपाही 1 हजार रुपये मांगने आया जब मैंने पैसे देने से इंकार किया तो सिपाही में रेड्डी पलट दी। और कुर्सियों को तोड़ दिया। और धमकी दी कि अगर यहां ठेला लगाओगे तो एक हजार रुपये महीने देने पड़ेंगे।

लगभग एक दर्जन दुकानदारों ने इस मामले की शिकायत सैफई गांव में पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव से की तो उन्होंने तत्काल सीओ सैफई को फोन मिलाया और दुकानदारों की व्यथा बताई। और सीओ सैफई ने भी अभयराम यादव को सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया।

👉🏻क्या कहते है पीजीआई चौकी इंचार्ज नितिन चौधरी

इस मामले में चौकी इंचार्ज नितिन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नही है मौके पर जा रहा हूँ अगर सिपाही ने यह हरकत की होगी तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES