ब्यावर न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन ब्रांच नून्द्री मेन्द्रातान द्वारा रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर नवविवाहितों को पुर्नभरण राशि के चैको का वितरण किया गया। फर्स्ट स्टेप पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक््रम में बतौर अतिथि श्री सीमेंट लिमिटेड के मैकेनिकल विभाग मैनेजर हर्षवर्धन बगरवाल, करणी सेना की जिला अध्यक्ष नीलम कंवर राठौड़, सरपंच पुत्र जयसिंह रावत, निवर्तमान पार्षद भरत बाघमार, संजय चौहान, राजस्व मंडल अधिवक्ता करणसिंह रावत, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री शंकरसिंह रावत, जिला पत्रकार संघ ब्यावर के सचिव मोमीन रहमान, मंगल सिंह रावत, समाजसेवी सुजीता सिंह आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने आज की बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन को समाज की एक मांग बताया। ऐसे आयोजनो में सहयोग के लिए संस्थान का कदम सराहनीय है। सभी ने महंगी शादियों को दरकिनार रखते हुए जरूरत के अनुसार कम से कम खर्च में विवाह करने एवं जो समर्थ है उन्हे दूसरे जरूरतमंद की बेटियों के विवाह में सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होने संस्थान सहित ब्यावर में जिम्मेदारी निभा रहे जिलाध्यक्ष अशोक गोयल की ओर से दी जा रही सेवाओं की भी सराहना की। जिलाध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में 120 वर-वधु को पुर्नभरण राशि की प्रथम एवं द्वितीय किश्त का वितरण किया गया। साथ ही एक जोड़े को भूखंड के दस्तावेज भीसुदुर्प किए गए। मंच का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश मेघवाल ने किया। इस दौरान धर्मेंद्र गोयल, हीरालाल गोयल, भैरूलाल साहू, संजय शर्मा, फर्स्ट स्टेप पब्लिक स्कूल के संस्थापक रविंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे। जिनका संस्थान की ओर से माला एवं साफा पहनाकर अ•िानंदन किया गया।