पुलिया का निर्माण अधूरा खाई में गिर रहे हैं यात्री
गिरधर पाराशर
बिजोलिया, स्मार्ट हलचल।पंचायत समिति के तिलस्वां सलावटिया से गोपालपुरा रोड पूलिया का काम अधूरा पड़ा होने से वैकल्पिक रास्ते से रोजाना पुलिया से निचे निकलते वक्त खाई में गिर रहे हैं.
सोमवार को रंग लाल पिता देवा भील निवासी केवड़िया सीधा पुलिया से खाई में गिरने से हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा रेफर करना पड़ा।
गोरतलब हैं की बोर्ड लगा हैं जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग मांडलगढ़ द्वारा 48.40 लाख रुपये स्वीकृति हुई।
15-7-23 से 14-11-23 तक पूर्ण कार्य लिखा हैं।
लेकिन अब तक पुलिया अधूरी पड़ी हैं। जिसके कारण रोजाना हादसा हो रहा हैं। सहायक अभियंता बिजोलिया श्याम बिहारी मालव ने बताया कल परसो पुलिया का कार्य शुरू हो जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मिट्टी डालकर रास्ता बनाया था लेकिन वहां से कोई मिट्टी ले गयाइस कारण रास्ता खराब हो गया।