माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|उपखण्ड क्षेत्र के मुकुनपुरिया राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में स्कूल विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) की मासिक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य सुनीलकुमार मीणा,भगवानलाल जाट द्वारा की गई। बैठक मे उप प्रधानाचार्य मीणा ने स्कूल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला व वर्तमान में छात्रों के लिए मौजूद संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में विभिन्न वर्तमान स्टाफ द्वारा छात्रहित में कई नवाचार किए गए है जिसके सकारात्मक परिणाम छात्रों के परीक्षा परिणाम से सामने आने लगे है ।आगामी बोर्ड परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार अध्यापकों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन करने तथा शीतकालीन अवकाश के दौरान सभी कक्षाओं के छात्रों को शिक्षा कार्य निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में स्टाफ के विनोद कुमार पारीक,मिड डे मील प्रभारी हनुमान गुर्जर सहित खाचरोल,देवीसिंह जी का खेड़ा, मंडी गुंसाई सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक व एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।


