भीलवाड़ा । वरिष्ठ पत्रकार बृजेश शर्मा का जन्मदिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। दैनिक किस्मत भीलवाड़ा के प्रधान कार्यालय पर बृजेश शर्मा से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाकर बधाई दी। इस अवसर पर मौजूद भाजपा प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल,, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, व दैनिक किस्मत भीलवाड़ा के मुख्य प्रबंधक एवं प्रधान संपादक अनिल राठी ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि निष्पक्ष, व निर्भीक पत्रकार बृजेश शर्मा हम सभी के अत्यंत प्रिय हैं। सभी का सहयोग करने की उनकी आदत भी प्रशंसनीय है। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है .सभी से मिले प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत पत्रकार शर्मा ने भी सभी लोगों का आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, अशोक जैन, कपिल शर्मा, राजकुमार माली, मधु जाजू,ओम प्रकाश व्यास नीलेश काठेड़,डाक्टर विनोद नारायणिवाल, अनिल मलिक, अंकुर बोर्दिया लोकेश तिवाड़ी,धर्मेंद्र कोठारी, गोविंद पायक, विशाल शर्मा, घनश्याम बाकोलिया, कपिल जैन,सुर्यनारायण लाड़,श्याम प्रताप सिंह विजय शुक्ला, दीपेश छिपा,दुर्गेश कंवर सोडा,पंकज प्रजापत,शुभम सुखवाल सहित अनेक पत्रकार व राजनीतिज्ञ मौजूद रहे।