खोहल्या गांव की स्कूल में प्रधानाचार्य के निजी खर्च पर मेधावी छात्रा सुनीता शर्मा करेगी हवाई यात्रा,
– प्रधानाचार्य कालूराम मीणा ने अनूठी पहल कर छात्रों में उत्साहवर्धन की सोच से बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हवाई यात्रा की घोषणा की थी
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़/उनियारा।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोहल्या के प्रधानाचार्य कालूराम मीणा ने अनूठी पहल करते हुए बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक प्रथम स्थान प्राप्त कर अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए अपने स्वयं के खर्च पर हवाई यात्रा कराने की गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की थी। जिस पर कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रधानाचार्य कालूराम मीणा की घोषणा से छात्राओं में उत्साह और लगन पैदा हुई, जिससे प्रेरित होकर इस सत्र 2023-24 के 12वीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम में विद्यालय में होनहार छात्रा सुनीता शर्मा ने अच्छे अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाला परिवार, परिजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। जिसके बाद अब नवाचार करने वाले प्रधानाचार्य कालूराम मीणा विद्यालय की होनहार छात्रा को जून माह में हवाई यात्रा से शैक्षणिक भ्रमण कराएंगे। जिसका समस्त खर्चा स्वयं प्रधानाचार्य कालूराम मीणा वहन करेंगे। इसको लेकर खोहल्या ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र के लोगों ने भी प्रधानाचार्य कालूराम मीणा के इस प्रेरणादायक कार्य की जमकर सराहना की जा रही हैं तथा सभी ने प्रधानाचार्य कालूराम मीणा को इस प्रेरणादायक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रकार से विद्यार्थियों को मोटीवेशन देने से क्षेत्र की प्रतिभाओं का हौसला अफजाई होंगी तथा आगे बढने की प्रेरणा भी मिलेगी।













