ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा .सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति पावटा में दिव्यांगों को उपकरण वितरण किए गए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा कि दिव्यांगों के चेहरों पर आने वाली मुस्कान ही उनकी सच्ची सेवा है। शिविर के दौरान विधायक कुलदीप धनकड़ एवं एसडीएम पावटा साधना शर्मा के सानिध्य में विभाग द्वारा 3 पेट्रोल चलित स्कूटी, 14 हियरिंग एड, 3 व्हील चेयर, 8 बैसाखी, 2 टेट्रा पॉड, 20 बेंत आदि उपकरणों का वितरण किया गया। इन उपकरणों को पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इन सभी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ सहित राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी पावटा साधना शर्मा, खंड विकास अधिकारी पावटा (बीडीओ)सुशीला यादव, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी विपिन चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गेंदा लाल, पावटा छात्रावास अधीक्षक शिव कुमार शर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विमल गर्ग, पूर्व एस सी मोर्चा महामंत्री बद्री प्रसाद चौहान, भाजपा पावटा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राठी, प्रागपुरा मंडल अध्यक्ष विकास कैरोडी, छात्रावास अधीक्षक संदीप शर्मा, छोटूराम राठी, बहादुर मल सैनी, लक्ष्मीनारायण यादव, सूंडा राम यादव, छंगा राम यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, मुरलीधर कुलदीप सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं अनेक विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ता गिरिराज ओला ने प्रभावी मंच संचालन किया।


