Homeअंतरराष्ट्रीयआतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ ब्रिटेन

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ ब्रिटेन

शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली। स्मार्ट हलचल|विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए ब्रिटिश सरकार को धन्यवाद दिया है।
डॉ. जयशंकर ने यहां हैदराबाद हाउस में ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड लैमी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान अपने संबोधन में कहा सबसे पहले, मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति आपकी एकजुटता तथा समर्थन के लिए ब्रिटिश सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे सहयोगी इसे समझेंगे।
लैमी शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे, जिसका उद्देश्य ब्रिटेन-भारत आर्थिक और प्रवास साझेदारी की समीक्षा करना तथा उसे आगे बढ़ाना है। विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय चर्चा में शामिल होने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। लैमी का यह दौरा हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बाद हुआ है, जोकि काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पीएम मोदी से मुलाकात और विदेश मंत्री जयशंकर से बातचीत के बाद लैमी ने भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख दिग्गजों से भी वार्ता की, ताकि ब्रिटेन में भारतीय निवेश बढ़ाने और दोनों बाजारों में नए अवसरों को खोलने के तरीके तलाशे जा सकें।
इसके साथ ही लैमी ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन एफटीए तथा दोनों देशों के बीच भावी सहयोग से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा हम दोनों ने ऐतिहासिक भारत-यूके एफटीए को अंतिम रूप देने में किए गए काम की सराहना की, जो हमारे बढ़ते संबंधों को और बढ़ावा देगा। हमने द्विपक्षीय व्यापार को गहरा करने और हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता को अनलॉक करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES