Homeराजस्थानजयपुर अलवरजमीन पर कब्जा करने की नीयत से गरीब की झोपड़ी तोड़ी, महिला...

जमीन पर कब्जा करने की नीयत से गरीब की झोपड़ी तोड़ी, महिला ने लगाया छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप

जमीन पर कब्जा करने की नीयत से गरीब की झोपड़ी तोड़ी, महिला ने लगाया छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप

महिला के परिवाद पर न्यायाधीश ने दिए सात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

शिवप्रकाश चौधरी

स्मार्ट हलचल,केकडी। जमीन पर कब्जा करने के लिए गरीब की झोपड़ी को जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर झोपडी में रखे सामानों को जबरन ट्रैक्टर में भरकर चोरी कर ले जाने एवं महिला के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय केकड़ी ने 7 नामजद आरोपियों एवं 10-15 अन्य के खिलाफ सदर पुलिस थाना केकड़ी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

ग्राम कोहड़ा निवासी एक महिला ने एडवोकेट आसिफ हुसैन के जरिए न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि गत 24 अप्रैल को करीबन 10 बजे वह और उसकी ननद उनके कब्जे आधिपत्य की जमीन में बनी झोपड़ी में खाना खा रहे थे तभी जगदीश माली, राजेंद्र माली, अखिलेश माली, भंवर लाल रेगर, श्योजी रेगर, नोरत रैगर, अशोक रेगर एवं 10 -15 अन्य व्यक्ति एक बोलेरो एवं एक जेसीबी मशीन में बैठकर आए वह आते ही हमारे कब्जे आधिपत्य की जमीन में बनी झोपड़ी को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़फोड़ कर वह झोपड़ी में रखे उनके खाने-पीने के बर्तन व सोने के बिस्तर, चारपाई एवं पहनने के कपड़े और कपड़ों को जबरन चोरी करके ट्रैक्टर में भरकर ले गए तब उसने व उसकी ननंद ने सामान को ले जाने व झोपड़ी तोड़ने से उक्त लोगों को मना किया तो मुलजिमानगण उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे तथा मुलजिम राजेंद्र व नोरत ने उसकी चोटी पकड़कर खेत में घसीटा तथा लज्जा भंग की और कहा कि आइंदा अगर यहां पर वापिस झोपड़ी बनाकर रहे तो जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर तुम्हें जिंदा यहीं पर दफन कर देंगे तथा मुलजिम अखिलेश ने जेसीबी मशीन को उसको मारने के लिए उसके ऊपर लेकर आया।

महिला ने आरोप लगाया कि वह और उसकी ननंद ने भागकर अपनी जान बचाई उक्त मुलजिमान भूमाफिया है और गरीब व्यक्ति की जमीनों पर कब्जा करते हैं। उक्त प्रकरण की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने एडवोकेट आसिफ हुसैन के तर्काे से सहमत होते हुए 7 नामजद आरोपी व 10-15 ने के खिलाफ सदर पुलिस थाना केकडी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -