Homeराजस्थानजयपुर अलवरतालाब के पास ट्रांसफार्मर का पोल जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त बिजली सप्लाई...

तालाब के पास ट्रांसफार्मर का पोल जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त बिजली सप्लाई बंद

तालाब के पास ट्रांसफार्मर का पोल जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त बिजली सप्लाई बंद

मंगलवार दिन के 11 बजे से वार्ड नम्बर 8,9,10 व नल सप्लाई में बिजली बंद ,जनता परेशान

अविनाश मीणा

स्मार्ट हलचल,घाड़,देवली| उपखण्ड क्षेत्र के घाड़ क़स्बे में एक समाज विशेष के द्वारा जेसीबी मशीन से सफ़ाई करवाते समय पास में लगे हुए बिजली ट्रांसफार्मर का पोल क्षतिग्रस्त होने पर बिजली सप्लाई बंद करने के कारण मंगलवार दिन के 11 बजे से वार्ड नम्बर 8 – 9 – 10 व ग्रामीण जलप्रदाय योजना से चलने वाली पानी की मोटरे नहीं चलने के कारण बुधवार को क़स्बे में नलों में पानी नहीं पंहुचा , वह सम्पूर्ण रात्रि को बिजली नहीं आने के कारण तीनों वार्डो की जनता काफ़ी हुई परेशान ।
मंगलवार को 11 बजे तालाब के पास समाज विशेष के लोगों द्वारा सफाई व समतल करवाने के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी ।
लापरवाही के कारण पास में लगे हुए ट्रांसफार्मर के पोल के चोट लगने पर पोल क्षतिग्रस्त हो गया ,बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई गई ।
जिसके चलते आज घाड़ क़स्बे में पीने का पानी उपलब्ध नहीं हुआ व साथ ही वार्ड नम्बर 8,9,10 सम्पूर्ण रात अंधेरे में रहा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -