थाना काछोला में थाना प्रभारी सहित स्टाफ को बांधा रक्षा सूत्र
काछोला 6 अगस्त -स्मार्ट हलचल|रक्षाबंधन के उपलक्ष में कस्बे के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तपस्या भवन की ओर से विभूति दीदी के सानिध्य में काछोला थाना में रक्षाबंधन का प्रोग्राम रखा गया।
जिसमें ब्र.कु. थाना अधिकारी बहन श्रद्धा पचौरी एवं स्टाफ के सभी भाइयों को रक्षा सूत्र बांध कर राखी का आध्यात्मिक रहस्य समझाया और कहा कि दुनिया में कोई भी व्यक्ति बंधन को पसंद नहीं करते लेकिन यह रक्षाबंधन सभी बहुत उमंग और उत्साह से मनाते हैं क्योंकि यह प्रेम का बंधन है इस समय परमात्मा शिव बाबा की हम सभी आत्माओं को मनुष्य को पवित्रता के बंधन में बांधकर पांच विकारों से मुक्त करते हैं और परमात्मा यही संदेश देते हैं कि इस राखी के बदले खर्ची के रूप में अपनी बुराइयां त्यागने की सौगात दे तो आपकी स्वतः ही रक्षा होती रहेगी।इस अवसर पर थाना स्टाफ व ब्रह्म कुमार व ब्रह्कुमारी उपस्तिथ थे।