Homeअजमेरहमलावरों से देवर को बचाने आई 6 माह की गर्भवती भाभी को...

हमलावरों से देवर को बचाने आई 6 माह की गर्भवती भाभी को भी पीटा, गर्भ गिरा

ब्यावर|स्मार्ट हलचल|खेत में काम करने के दौरान मसूदा के नासून गांव के युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमलावर ने हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव में आई गर्भवती महिला पर भी हमला कर दिया।इससे महिला गंभीर घायल हो गई। इस दौरान परिजन द्वारा महिला को अस्पताल लेकर गए जहां सोनोग्राफी के दौरान गर्भ में पल रहा 6 माह शिशु मृत पाया गया। मसूदा के नासून गांव निवासी 20 वर्षीय असलम पुत्र जफर शाम के समय खेत पर भैंस का दूध निकाल रहा था। हमलावर शैतान व अन्य दो जने चेहरे पर कपड़ा बांध युवक के घर में घुसे और युवक पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक ने शोर मचाना शुरू किया।

इस दौरान बीच बचाव में आई असलम की भाभी गर्भवती 26 वर्षीय जुबेदा पर भी युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने महिला को धक्का दे दिया जिससे महिला गिरकर घायल हो गई। मामला बढ़ने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर गर्भवती महिला व घायल युवक को मसूदा अस्पताल में ले जाया गया जहां युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद दोनों को ब्यावर अमृतकौर अस्पताल में रैफर कर दिया। अस्पताल में युवक को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया। गर्भवती महिला को मदर चाइल्ड विंग में भर्ती करवाया गया। सोनोग्राफी में मृत मिले शिशु के शव को परिजन वहां से मसूदा रवाना हो गए जहां उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज दी।

यह थी रंजिश : चार माह पहले पड़ोस में खटीक समाज में शादी थी। इस दौरान शैतान व उसकी माता भूरी देवी भी शादी शामिल हुए। शादी में डांस करने के दौरान असलम वीडियो बना रहा था। शादी के दो दिन बाद भूरी देवी असलम के घर गई और वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं डालने की बात कही। दो माह बाद युवक सोमवार शाम भैंस का दूध निकाल रहा था। इस दौरान शैतान व अन्य दो साथियों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES