स्मार्ट हलचल|छुटमलपुर(सहारनपुर)थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव कलालहटी में बीती रात किसी विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही भाई को गोली मार दी।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब सही बताई जा रही है। पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच व कार्रवाई जारी है।


