राकेश मीना
भीलवाड़ा@स्मार्ट हलचल/रविवार को मीणा छात्रावास हरनी रोड़ भीलवाड़ा में आयोजित मीना समाज के स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ समारोह के मौके पर प्रतिभा समारोह में प्रतिभाओ को सम्मानित किया
इस अवसर पर जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से भाईचारा व आपसी सद्भाव बढ़ता है। और स्नेह मिलन समारोह भाईचारे व सद्भावना का संदेश देते है विधायक मीना ने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। इसलिए आवश्यक है कि आप अपने बच्चे चाहे वह लडक़ा हो या फिर लडकी उसे कॉलेज तक की पढाई अवश्य करवाए। इसके लिए चाहे आपको आपके खर्चो में कटौती ही क्यों नहीं करनी पड़े। उन्होंने समाज के पदाधिकारियों से मीणा समाज के छात्रावास को विकसित करने तथा इसे बेहतर तरीके से संचालित करने की अपील करते हुए कहा कि यदि छात्रावास की व्यवस्थाएं बेहतर होगी तो गांव से यहां आकर पढने वाले बच्चों को पढाई के लिए सुविधाएं मिलेगी। विधायक ने कहा कि मीणा समाज काफी सरल समाज है।
समारोह को भीलवाड़ा मीणासमाज के जिला अध्यक्ष रामसिंह मीणा पुर्व प्रधान रामकुंवार मीणा, किशन लाल मीणा ने समारोह को संबोधित किया इस मौके पर रंगलाल मीणा, रामकुवार मीणा, मांगीलाल लाल मीणा, सीआई रणजीत मीणा, सीआई पुरण मल मीणा, शिवराज, राकेश मीना, मुकेश, राजेन्द्र मीणा, सुरेश कुमार, नारायन लाल मीणा, लादू लाल मीना, खैमराज मीणा, राजेन्द्र मीणा, सुखदेव मीना, मुकेश मीणा सहित समाज कई लोग मौजूद थे