बानसूर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान मेघवाल समाज ने शुक्रवार को हमीरपुर में नाबालिग बालिका के साथ हुई दरिंदगी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वृताधिकारी सत्यप्रकाश मीणा को ज्ञापन सौंपा। शेर सिंह डूमोलिया ने बताया कि हरसौरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले नाबालिग बालिका को घर से अपहरण कर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया था और बालिका को बेहोशी की हालात में सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गए थे। लेकिन आरोपियों को पुलिस 7 दिन बाद भी गिरफ्तार नही कर पाई। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए अन्यथा ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जायेगा।