*हिसार हरियाणा में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
*मृतक सागर की दो साल पहले ही बीएसएफ में चयन हुआ
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/ स्मार्ट हलचल|पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम गोवलिया-किशनपुरा निवासी बीएसएफ के जवान सागर सिंह पुत्र गुमान सिंह रावत की रविवार को हिसार हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन गांव से हिसार पहुंच गए तथा शव लेकर सोमवार की सुबह गांव पहुंचे ।शव गाँव पहुँचते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। जवान अंतिम यात्रा में सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण शामिल हुए और नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी ।अन्तिम विदाई के दौरान बीएसएफ के जवानों ने सैन्य सलामी दी।
बताया जाता है कि जवान की मौत किस कारण हुई अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है । मृतक जवान सागर का दो साल पहले ही बीएसएफ में चयन हुआ था । वर्तमान में वह हिसार में अपनी सेवाएं दे रहा था।