Homeभीलवाड़ा-: बीएसएल लिमिटेड मंडपम में 12वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

-: बीएसएल लिमिटेड मंडपम में 12वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित


-: बीएसएल लिमिटेड मंडपम में 12वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
रक्तदान सभी को करना चाहिए, इससे नहीं आती है कोई कमजोरियां: प्रवीण जैन
-: उमड़ा रक्तदाताओ का सैलाब, 313 यूनिट रक्तदान संग्रहित, महिला शक्ति ने बड़ चढ़ कर लिया भाग

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा। स्मार्ट हलचल /रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। रक्तदान करने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता। यह बात बीएसएल लिमिटेड मंडपम भीलवाड़ा में रामस्नेही चिकित्सालय, महात्मा गांधी चिकित्सालय व अरिहन्त चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित 12वें विशाल रक्तदान शिविर के दौरान चेयरमैन अरुण चूडीवाल ने कही। साथ ही उन्होने मानवता की सेवा के लिए इस पुनीत कार्य को पूर्व की भांति निरंतर जारी रखने का संदेश दिया। इससे पुर्व शिविर का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अरुण चूडीवाल ने दीपप्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर ऑपरेशन्स प्रवीण जैन ने बताया कि यह बीएसएल परिवार का 12वां रक्तदान शिविर है, बीएसएल परिवार हमेशा ही समाज की सेवा में तत्पर रहा है। जैन ने बताया कि संस्थान के कार्यकताओं ने पिछले कई दिनों से इस शिविर को सफल बनाने के प्रति काफी उत्साह दिखाया एवं कर्मचारियों को रक्तदान का महत्व समझाते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जैन ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। इससे कोई कमजोरियां नहीं आती है। शिविर में रक्तदाताओं कि कतारे लगी रही। शिविर में कुल 313 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्त्वीर समाजसेवी विक्रम दाधीच को पगड़ी व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में मातृशक्ति श्रीमति अल्का जैन, श्रीमति सुमन जांगीड़ तथा श्रीमति संगीता त्रिपाठी का विशेष सहयोग किया। सहायक महाप्रबन्धक एचआर राम दयाल जाट ने बताया कि इस पुनित कार्य को सफल बनाने में संस्थान के वाईस प्रेसिडेन्ट ओपी जांगीड अरूण सर्राफ, एमएस खिडीया, जनरल मैनेजर संजय त्रिपाठी, अलिक सिन्हा, एमएस शारदा, नवीन सोनी, टेकवानी तथा यूनियन के महामंत्री छोटु सिंह पुरावत, भैरू सिंह टांक, रक्तवीर विक्रम दाधीच का सहयोग सराहनीय रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES