भीलवाड़ा / मंगरोप । चित्तौड़गढ़ रोड पर बिलिया कलां के पास बीएसएल फैक्ट्री में काम करते वक्त मजदूर की अचानक तबियत बिगड़ गई उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई घटना शुक्रवार शाम को हुई आक्रोशित परिजन और फेक्ट्री श्रमिक शनिवार सुबह फेक्ट्री गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन शुरू कर दिया और उचित मुआवजे की मांग की । मौके पर पहुंची हमीरगढ़ थाना पुलिस ने समझाइश के प्रयास किए । जानकारी के अनुसार छोटू पिता जगा बलाई निवासी खेराबाद चित्तौड़ रोड स्थित बीएसएल फेक्ट्री में विगत 20 साल से लोडिंग अनलोडिंग का कार्य कर रहा था । शुक्रवार शाम कार्य के दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे अन्य श्रमिको ने भीलवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । मजदूर छोटू की मौत से बवाल मच गया और परिजनो के साथ फेक्ट्री श्रमिको और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया । शव लेने से इंकार करते हुए उचित मुआवजे की मांग की । फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुनवाई नही होने के चलते आक्रोशित लोग शनिवार सुबह फेक्ट्री गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया । माहौल गरमाने की सूचना मिलते ही हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किए लेकिन परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे वही समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था ।


