Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़महाराष्ट्र से बीएसएनएल विभाग की 4 टन से अधिक केबल चोरी का...

महाराष्ट्र से बीएसएनएल विभाग की 4 टन से अधिक केबल चोरी का मामला

कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस पकड़े तीन आरोपी, चोरी का माल बरामद व घटना में प्रयुक्त कंटेनर जब्त।

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|महाराष्ट्र के संभाजीनगर ईलाके से बीएसएनएल विभाग की चोरी की गई 4610 किलोग्राम अण्डरग्राउण्ड केबल के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर में भर कर ले जाई जा रही केबल व अन्य उपकरण को जब्त कर हरियाणा व यूपी के तीन आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार व जाप्ता हैड कानि. हरविन्द्र सिह, कानि. राकेश, रामकेश, विजय सिह, रणजीत, हेमन्त कुमार व सरियाराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ सरहद जलिया के यहा पर नीमच की तरफ से आ रहे बॉडी कन्टेनर को संदिग्ध होने पर रूकवाकर चैक किया तो गाडी के अन्दर काले रंग की मोटी केबल के कटे हुये टुकड़े भरे मिले। कन्टेनर के अन्दर भरी हुई केबल बीएसएनएल कम्पनी की देखने में प्रतित हुई। केबल के टुकड़ों की मोटाई करीब 2.5 व 3.00 इंच होकर लम्बाई करीब 25-26 फिट पाई। केबल के कटे हुये टुकड़ों का वजन करवाया गया तो कूल वजन 4610 किलोग्राम हुआ। कन्टेनर के अन्दर बीएसएनएल केबल के कटे हुये टुकड़े के साथ केबल काटने की आरी (कट्र) मौजुद मिला जिससे यह प्रतित हुआ कि आरोपीगण उक्त माल कही से चोरी करके लाये है। उक्त केबल के कटे हुये टुकड़े, केबल काटने की आरी (कट्र) व कन्टेनर जो कि चुराया हुआ या किसी अपराध के किये जाने का संदेह होने से धारा 106 बीएनएसएस 2023 में नियमानुसार जब्त किया गया।
कन्टेनर चालक 55 वर्षीय बलवान सिंह पुत्र रामसिंह नाई निवासी कलोई (सुरा) थाना धुलिना चोकी जिला झझर (हरियाणा) व उसके साथी व्यक्ति 37 वर्षीय असलम पुत्र सगीर खान निवासी सरावा दादुपुर जिला बुलन्दशहर (उतर प्रदेश) हाल विष्णु गार्डन तिलक नगर, पश्चिम दिल्ली थाना ख्याला (दिल्ली) व 26 वर्षीय शाहरूख पुत्र लंड्न खान निवासी मकान नं. 409 बड़ागावं कोटरा तहसील सहावर जिला कासगंज उतर प्रदेश हाल विष्णु गार्डन 218 थाना ख्याला पश्चिम दिल्ली (दिल्ली) को संदिग्ध होने से गिरफ्तार किया गया।
मामले में जब्त शुदा माल के सम्बन्ध में जांच की तो पाया कि उक्त तीनों आरोपीगण, माल (केबल) को संभाजीनगर महाराष्ट्र से चोरी करके लाये है जो दिल्ली लेकर जा रहे थे। इस सम्बन्ध में संभाजीनगर (महाराष्ट्र) से मालुमात की गई तो पता चला कि बीएसएनएल केबल चोरी के वहा पर प्रकरण पंजिबद्व है। संभाजीनगर (महाराष्ट्र) पुलिस भी तफतीश हेतु थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ पहुंची एवं गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान से आवश्यक पुछताछ की गई। मामले हाजा में विस्तृत जांच जारी है।

तरीका वारदात:

आरोपियों ने पुछताछ पर बताया कि हाईवे रोड के पास जमीन में गढी हुई बीएसएनएल केबल को काटने के लिये यह लोग रिफलेक्टर जैकेट, हेलमेट वगेरा लगाकर हाईवे रोड़ से ट्राफिक को बेरियर के माध्यम से डाईवर्जन करवाकर वारदात को अन्जाम देते हैं जिससे आने-जाने वाले लोगों को लगे कि उक्त काम सरकारी विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। वारदात को अन्जाम देते समय घटना स्थल पर इनके साथी दो चार व्यक्ति अच्छे सफेद पोश कपड़े पहनकर महंगी गाडिया लेकर खड़े रहते है जिससे आरोपीगण के उपर किसी को शंका नही होती है। उक्त मामले का मास्टरमाइंड महबूब खान निवासी दिल्ली है जो हवाई जहाज से आता जाता है, चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाता हे। उक्त आरोपी पूर्व में संभाजी नगर जिले में 6 से अधिक वारदाते कर चुके हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES