बन्शीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़, बसपा चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिले के जौन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल ने विभिन्न गांवों का दौरा कर पार्टी की रीति नीति व विचारधारा को फैलाने का काम किया जौन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल ने बड़ी सादड़ी विधानसभा में विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए फलोदरा राणावतों का खेड़ा टपरिया खेड़ी चंद्रा खेड़ी पिंड भानुजा पलिया खेड़ी गांव का दौरा कर नए कार्यकर्ता पदाधिकारी को पार्टी के सदस्यता दिलाकर उन्हे पार्टी में शामिल किया तथा जॉन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पूरे राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी का डोर टू डोर कार्यक्रम चल रहा है जिसके साथ आने वाले समय में चित्तौड़ जिले में बहुत बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।