Homeभीलवाड़ाबीटीएसएम की बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय मंत्री पसारिया

बीटीएसएम की बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय मंत्री पसारिया

भीलवाड़ा । भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय मंत्री रामकिशोर पसारिया अपने राजस्थान प्रवास के दौरान इस शनिवार बीटीएसएम की नगरीय बैठक में सम्मिलित हुए।संगठन के जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा ने बताया कि प्रांत अध्यक्ष मनोज शर्मा द्वारा तिलक लगाकर व राजस्थानी पगड़ी पहनाकार उनका स्वागत सत्कार किया गया । तत्पश्चात बैठक के दौरान उन्होंने जिला स्तर पर और प्रांतीय स्तर पर हो रहे विभिन्न संस्था कार्यों की चर्चा करते हुए संस्था के सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं महिला सदस्यों का भी उत्साहवर्धन करते हुए मंच द्वारा रजत जयंती वर्ष में आगे आने वाले दिनों में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी। मंच के विस्तार हेतु उन्होंने विशेष रूप से विद्यार्थियों युवाओं एवं महिला शक्ति से जुड़ने हेतु सामाजिक सहयोग की भावना रखते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । बैठक के दौरान प्रांत मंत्री मुकेश हिरण, प्रचार मंत्री उषा अग्रवाल, महिला विभाग जिलाध्यक्ष छाया द्विवेदी,  रेखा चौहान, बिलेश्वर डाड, युवा विभाग जिला महामंत्री अंकुश कोठारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES