भीलवाड़ा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी एवम् प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मंडावत लोकसभा प्रभारी सिंपल वैष्णव के भीलवाड़ा आगमन पर भारत तिब्बत सहयोग मंच चित्तौड़ प्रांत युवा विभाग एवं महिला विभाग द्वारा रक्षा भंडारी सहित सभी का तिलक लगाकर, केसरिया उपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यरत भारतीय जनता पार्टी को BTSM के सर्व सदस्यों द्वारा पूर्ण सहयोग देते हुए प्रचंड बहुमत के साथ विजय बनाने हेतु संकल्प लिया गया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा और प्रांतीय महामंत्री मुकेश कुमार हिरण एवं महिला विभाग द्वारा सभी को साथ लेकर चलते हुए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नीति पर भविष्य में भी इसी प्रकार अनवरत सेवा कार्य एवं जन जागृति करने कराने हेतु चर्चा की गई । इस मौके पर जिलाध्यक्ष छाया द्विवेदी,महामंत्री रेखा चौहान, निशा जैन, आरती कोगटा ,मधुबाला यादव, मधु अग्रवाल, उषा अग्रवाल, रेनू शर्मा, चित्रा लोहनी, किरण गौड़, मधु विजयवर्गीय, सुनीता गुर्जर, संगीता गुर्जर, एवम् युवा विभाग के महामंत्री अंकुश कोठारी सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।