18 दिन बाद नगर पालिका को याद आया कि सड़क के पास नाला भी बनाना है
रामप्रसाद माली
गंगापुर – स्मार्ट हलचल/नगर पालिका गंगापुर द्वारा बस स्टैंड और अनेक स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य जारी है गंगापुर बस स्टैंड पर पिछले 18 दिनों से सड़क निर्माण कार्य चल रहा था 10 सितंबर से बस स्टेशन पर यात्री बसों और अन्य वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद है बस स्टैंड परिसर को चारो तरफ से बेरीकटिंग कर बंद कर रखा है हजारों यात्री परेशान है बस स्टैंड के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क निर्माण का हम स्वागत करते हैं परंतु सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया जाना एवं 18 दिन बाद नाला निर्माण कार्य शुरू करना पालिका की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है प्राप्त जानकारी के अनुसार आमजन द्वारा सड़क निर्माण की गुणवत्ता की शिकायत की गई पालिका पार्षद ने नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी दी की बस स्टैंड सड़क निर्माण कार्य करीब 50 लाख का टेंडर था परंतु बिना सूझबूझ और अनुभवहीन नेताओं और अधिकारियों के कारण बस स्टैंड सड़क निर्माण अधूरा रह गया और ठेकेदार ने 50 लाख का कार्य कर दिया इसी कारण बस स्टैंड सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है अधूरे सड़क निर्माण का नया टेंडर करीब 18 लाख का कर दिया गया है 30 सितंबर को टेंडर ओपन होगा उसके बाद बचे हुए सड़क निर्माण कार्य को आरंभ किया जाएगा