भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं भीलवाड़ा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल ने पीएम संसद कार्यालय में वन-टू-वन मुलाकात की । सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल की करीब बीस मिनट चली वन-टू-वन मुलाकात में राजस्थान संगठन ओर भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर गहन चर्चा हुई । ओद्योगिक नगरी भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत बजट पैश होने से पहले हुई । सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वन-टू-वन मुलाकात ओर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वन-टू-वन मुलाकात से राजस्थान भाजपा संगठन के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं ।