Homeराजस्थानभरतपुर करौलीबुढ़ायत माता मंदिर भामाशाहों के सहयोग से तेजी से धार्मिक पर्यटन स्थल...

बुढ़ायत माता मंदिर भामाशाहों के सहयोग से तेजी से धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हों रहा हैं,Budhayat Mata Temple

Budhayat Mata Temple

नथाराम बौराणा

सोजत सिटी

स्मार्ट हलचल/धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से विकसित होते जा रहे बुढ़ायत माता मंदिर लुंडावास सोजत का भौगोलिक कलेवर बदला हैं। देश के कोने-कोने में फैले बुढायत माता के भक्तों द्वारा मंदिर के विस्तार का मास्टर प्लान बनाकर भामाशाहों के सहयोग से कार्यरुप में परिणित किया जा रहा हैं। लुंडावास से चामडियाक रोड़ के बीच में पड़ने वाला यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हैं अहिंसक जंगली जानवर एवं दुर्लभ पक्षियों की चहचहाहट के साथ दुर्लभ जड़ी बूटियों से युक्त इस मंदिर परिसर में भामाशाहों के सहयोग से भव्य मंदिर,भव्य यज्ञ शाला तथा भव्य हाल एवं टीन शेड तथा सीमेंट एवं स्टील की बैंचों ने इसकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं। पर्यटन स्थल बनेंगा– इस प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रेरक चेतन व्यास ने बताया कि पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे द्वारा गोपी कुंज का निर्माण करवाया गया था उसमें अब औषधिय पौधों को विकसित किया जा रहा हैं। पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास एवं वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र व्यास सहित कार्यकर्ताओ के प्रयास से अब मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार जोधपुरी पत्थरों से सुंदर शिल्प कला से तराशा जाऐंगा मंदिर परिसर के भीतर नवग्रह मंदिर पर्यटकों एवं धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए श्रद्धा एवं आकर्षण का केंद्र होंगा । इसी प्रकार टीन शेड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, गुरु फूलनारायण जी की छत्री,भी प्रस्तावित हैं।

यह लगे हुए हैं मास्टर प्लान की क्रियान्विति में
इस मंदिर के मास्टर प्लान की क्रियान्विति में चंद्र शेखर श्रीमाली, राजेंद्र व्यास, हरीश व्यास,पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश व्यास, धीरेन्द्र व्यास, सूर्य प्रकाश व्यास, धर्मेंद्र व्यास, त्रिभुवन नारायण जोशी, जगदीश नारायण जो हीशी, अरविंद जोशी, महेंद्र व्यास,सुदीप व्यास,दिलीप व्यास, मनोज जोशी, दिनेश व्यास, मनीष व्यास, मितेश व्यास,मनेश कुमार, सहित सभी भक्त जन जुटे हुए हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -