राजेश मिश्रा
झालावाड़/शोरती\स्मार्ट हलचल|मनोहर थाना क्षेत्र के शोरती गांव निवासी किसान मदनलाल कुशवाह ने अपनी भैंस को चारा खिलाने के लिए खेत पर पेड़ के नीचे छाया में बांध रखा था अचानक हुई बारिश के साथ बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई आसमान से गिरी इस आफत से पूरा परिवार दुखी हे क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से फसले चौपट होने से किसान पहले मायूस था ऐसे में आसमान की इस आफत ने किसान परिवार को झकझोर के रख दिया हे


