ग्रामीणों ने हिंदुस्तान जिंक के मेनगेट पर मृत भैंस को रखकर किया प्रदर्शन
उदयपुर। स्मार्ट हलचल/कुराबड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिछडी के ग्रामीणों ने बुधवार को हिंदुस्तान जिंक के मेन गेट पर धरना देते हुए पंचायत क्षेत्र में खुले पड़े नालों के साथ गटर को ढकवाने की मांग की। उपसरपंच लोकेश पालीवाल ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक प्लांट का आधे से ज्यादा हिस्सा ग्राम पंचायत बिछडी में आता है। इस प्लांट से निकलने वाले सभी नाले व गटर खुले हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बुधवार को उदयसागर चौराहा निवासी हरीश पिता दीपलाल प्रजापत की भैंस खुले गटर में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को सूचना दी। इस पर जिला परिषद सदस्य दूदाराम डांगी सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे ओर हिंदुस्तान जिंक प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली लेकिन जिंक प्रशासन ने मौके पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई। इस पर गुस्साएं ग्रामीण जिंक के मेन गेट पर मृत भैंस ले गए ओर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की माने तो इस क्षेत्र में कई गटर ऐसे है जो कि वर्षो से खुले हुए है लेकिन जिंक प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा हैं। जिंक से कुराबड जाने वाले रोड एक तरफ दस फिट गहरा ओर 12 फिट चौडा नाला बना हुआ हैं। जो कि खुला है, इसमें आए दिन लोग गिर जाते है कई बार चौपहिया वाहन भी गिर गए लेकिन जिंक प्रशासन ने नहीं ढकवाया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरपंच कमल सिंह, नंदलाल वैद्य, सोहनलाल प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, देवेन्द्र सिहं झाला, ओम प्रकाश खटीक, वार्ड पंच राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।