(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/बासदयाल थाना क्षेत्र के बिलाली गाँव में रात करीब 2.30 बजे अज्ञात चोर एक घर के अंदर से दुधारू भैंस को चोरी कर ले गए। चोरों ने भैंस को करीब 20 से 25 मीटर पैदल ले जाने के बाद सड़क पर खड़ी गाडी में सवार कर फरार हो गए। इस संबंध में श्रीराम गुर्जर ने बासदयाल थाने में भैंस चोरी की रिपोर्ट दी हैं। जानकारी के अनुसार बिलाली निवासी छंगा राम उसकी पत्नी गत रात्रि को भैंस को बाड़े में बांध कर सो गई थी। सुबह जब दूध निकालने गई तो भैंस चोरी होने का पता चला। ग्रामीणों ने बताया कि जहाँ से भैंस चोरी हुई हैं, उसके आसपास से ड्यू की 3 खाली कांच की बोतल भी मिली हैं। इससे मालूम चल रहा हैं की भैंस चोर 3 से 4 लोग हो सकते हैं। चोरी की सुचना के बाद सुबह पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। भैंस चोरी की घटना से क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल बना हुआ हैं, उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की हैं। वही ग्रामीणों ने चोरी हुई भैंस को जल्द से जल्द बरामद करने और अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर बासदयाल थानाधिकारी किशन लाल ने बताया कि जल्दी मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी जायेंगी।