मतदाता मतदान के महापर्व में भाग लेकर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं :- डॉ० सौम्या झा,
– मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज मीना
टोंक/ लोकसभा चुनाव -स्मार्ट हलचल/2024 के मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के मध्यनजर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ० सौम्या झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता फ्लेक्स पर अपने हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया और जिले में शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) सुरेश चौधरी, जिला परिषद् की सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रतिष्ठा पिलानिया, उपखण्ड अधिकारी टोंक राहुल सैनी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ० छोटू लाल बैरवा, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक सरोज मीणा, पीआरओ अपूर्व शर्मा, जनसंपर्क कर्मी रिजवान, अनीस, सीडीपीओ संगीता दीपक, किरण मीणा, महिला पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर राजूलाल शर्मा, शैलेंद्र शर्मा समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट कार्मिकों ने हस्ताक्षर कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।