Homeअजमेरमहर्षि ने भवन निर्माण और भूमि के पट्टे वितरित किए,Building construction and...

महर्षि ने भवन निर्माण और भूमि के पट्टे वितरित किए,Building construction and land lease

Building construction and land lease

पहले आवो पहले पावो की रीति ओर नीति

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय नगर पालिका के अध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने लगातार भवन निर्माण और भूमि पट्टा कार्य करके पुष्कर के लोगों सौगात दे रहे है। इससे आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं । शुक्रवार को भी कई लोगो के पट्टे देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महर्षि ने विश्वास जताया है कि भाजपा सरकार के राज में किसी को भी प्रकार कोई परेशानी नही होने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले आवो पहले पावो की रीति ओर नीति पर कार्य जनता के किये जा रहे है।इस अवसर पर भाजपा नेता अरुण वैष्णव,पार्षद रोहन बाकोलिया,विष्णु सेन शंकर चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES