निर्मल पंसारी भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष मनोनीत
मनीष कुमार सैन
पावटा/स्मार्ट हलचल/अग्रवाल महासभा पावटा की बैठक आयोजन किया गया। बैठक में श्री अग्रसेन भवन निर्माण कमेटी का गठन करते हुए निर्मल पंसारी को निर्माण समिति का अध्यक्ष एवं दौलतराम ठिकरिया वाले को उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र गोयल को महामंत्री, बलदेव गोयल को कोषाध्यक्ष, अनुप गर्ग को सह कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश बंसल को आईटी सैल प्रभारी, नेहिल मंगल को व नवीन गर्ग को प्रवक्ता का दायित्व सौपते हुए भवन का नक्शा, देखरेख, खरीद आदि के दायित्व के लिए रवि मंगल, पंकज जिन्दल, विवेक गोयल, विरेन्द्र बंसल, घनश्याम गोयल, सियाराम कारौली, विमल गर्ग, कैलाश छितौली, मनोज कुमार को मनोनीत किया गया।