पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मुझरास गांव की एक बुजुर्ग महिला से दिन दहाड़े लूट के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात, पिछले दिनों लेबर कॉलोनी में हुई थी।प्रतापनगर पुलिस के अनुसार, बागोर थाना क्षेत्र के लालरी गांव निवासी सुरेश पुत्र भैरूलाल गुर्जर उम्र 24 ने 7 मार्च को थाने में रिपोर्ट दी कि मुजरास निवासी उसकी बुआ मांगीबाई सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भीलवाड़ा आने के लिए निकली। मांगी, भीलवाड़ा में लेबर कॉलोनी सब्जी मंडी के सामने बस से उतरी और परिवादी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान भीलवाडा की तरफ से एक बाईक पर दो बदमाश आये। इन बदमाशों ने मांगी बाई के नाक से बाली व 5 हजार रुपये छीन लिये। इसके बाद ये बदमाश भागने लगे तो मांगी ने बदमाशो की बाइक को पकड़ लिया। इसके चलते ये बदमाश नीचे गिर पड़े।दोनो जनों को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से जिले में चल रहे लूट व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत प्रताप नगर पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी विमल सिंह के निर्देशन और डीएसपी लक्ष्मणराम के नेतृत्व में लूट का राजफाश करते हुये दो आरोपितों रायती, बेगूं निवासी राकेश 20 पुत्र भरतिया कंजर व पंकेश 23 पुत्र राईचन्द्र कंजर को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने बताया की दोनों है आदतन अपराधी राकेश के आठ और पंकेश के चार मुकदमे पहले से दर्ज । सीआई सुगन सिंह ने बताया कि आरोपित राकेश कंजर के खिलाफ राजसमंद के चारभुजा में 5, भीलवाड़ा के कोटड़ी, जहाजपुर व चित्तौडग़ढ़ के बेगूं में 2 केस दर्ज हैं। इनमें नकबजनी व अवैध हथियार रखने से संबंधित मामले शामिल हैं। सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं दूसरे आरोपित पंकेश के खिलाफ भी नकबजनी के चार केस राजसमंद के चारभुजा थाने में दर्ज हैं। ये चारों मामले न्यायालय में विचाराधीन बताये गये हैं।इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी सुगन सिंह, एएसआई राधाकृष्ण, राजेंद्र पाल, कांस्टेबल कालुलाल, रविंद्र, बृज मोहन शामिल थे।