कोटड़ी। कोटड़ी थाना क्षेत्र के नन्दराय ग्राम पंचायत के सातुर की झोपड़ियां गांव में मंगलवार सुबह बुजुर्ग पर पीछे से पत्थर से हमला करने से बुजुर्ग की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोटड़ी थाना दीवान कैलाश प्रजापत ने बताया कि सूचना मिली की सातुर की झोपड़ियां (गुर्जर खेड़ा) गांव में खेत पर जा रहे मोतीलाल पिता माधु बलाई उम्र 50 वर्ष के ऊपर गांव के ही लाला उर्फ रामलाल पिता पोखर बलाई उम्र 45 वर्ष ने पीछे से पत्थर मारा, जिससे मोतीलाल के सर में चोट लगने के कारण मोतीलाल बलाई की मौके पर ही मौत हो गई, गांव में यह खबर आग की तरफ फैल गई, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कोटड़ी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वही सूचना मिलने पर कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, कोटड़ी थाना स्टाफ, काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा मौके पर पहुंची, वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, वही लालाराम के परिजनों ने बताया की उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं पुलिस ने आरोपी लाला उर्फ रामलाल को डिटेन कर लिया, पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया, जहां टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।