भीलवाड़ा । बिजोलिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की मौज हो रही है । बुलंद हौसलों के साथ लोगो की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे है । ताजा मामला चोरी का सलावटिया गांव से आया है जहां चोरों ने एक खाद बीज की दुकान में सेंधमारी करते हुए नकदी सहित लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया । जानकारी के अनुसार अंकित धाकड़ के तिलस्वां रोड स्थित कृषि सेवा केंद्र को देर रात चोरों ने निशाना बनाया । दुकान की खिड़की तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और गल्ले से 15 हजार नकद और 7 बैग अनाज के चोरी कर भाग निकले जिसकी कीमत एक लाख रु के करीब बताई गई है । सुबह दुकान लौटने में जब मालिक को चोरी का पता लगा तो पुलिस को सूचना दी । शातिर नकाबपोश चोर दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया । पुलिस चोर की तलाश करने में जुट गई है ।