Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशअज्ञात वाहन ने डनलप में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

अज्ञात वाहन ने डनलप में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

लकड़ी मण्डी जा रहा था किसान, हुई मौत

आशीष त्रिपाठी/अश्वनी त्रिपाठी

स्मार्ट हलचल,बिसवां सीतापुर|रेउसा थाना क्षेत्र में लकड़ी लदे बैल डनलप और अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर हो जाने से जहां डनलप चालक की मौत हो गई वहीं उस पर सवार दो लोग घायल हो गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डनलप के परखचे उड़ गये और बैल भी घायल हो गये। टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से भाग गया।
जानकारी के अनुसार रेउसा थाना क्षेत्र के भीरी गांव निवासी रमजान (25वर्ष) पुत्र बाबू गुरुवार सुबह लगभग चार पांच बजे
बैल डनलप पर सेमल की लड़की लादकर जहांगीराबाद लकड़ी मण्डी जा रहे थे। जैसे ही वह डनलप लेकर सुबह लगभग चार पांच बजे रेउसा- जहांगीराबाद रोड पर रेउसा थाना अन्तर्गत पल्हरी गांव के मोड़ पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी दी जिससे डनलप के परखचे उड़ गये और डनलप चला रहे रमजान (25वर्ष) पुत्र बाबू निवासी भीरी थाना रेउसा की मौके पर ही मौत हो गई तथा डनलप पर सवार भीरी गांव के ही
साथी कन्हैयालाल पुत्र सुकई व विनोद पुत्र केशन घायल हो गए

जिन्हें सूचना पर पहुंचे रेउसा पुलिस के हेड कांस्टेबल लाल सिंह ने अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर इलाज के‌ लिये रेउसा सी एस सी पहुंचाया जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से भाग गया।मृतक के परिजनों द्वारा शव को अपने पैतृक गावं ले जाने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार परिवारीजन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -