मंदिर में आये देव विवान
आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ रविवार दोपहर बाद प्रशासन द्वारा पीला पंजा चला कर वहा बरसो से जमे अतिकर्मियो को बे दखल किया।जानकारी के अनुसार शनिवार को वहा के ग्रामीणो ने देव विमानो को पूजा स्थल पर ही रोक कर मेरा ग्राउंड में होरहे अतिक्रमण हटाने व सिमा ज्ञान चार दिवारी मांग की थी
मांग पूरी नही होने पर रविवार को नाहरगढ़ कस्बा बंद रखने की चेतावनी दी थी। शनिवार रात्रि को नायब तहसीलदार जय पालीवाल की बात नही मानने के बाद उपखंड अधिकारी जगमोहन शर्मा ने वहा पहुंच ग्रामीणों से वार्तालाप कर समझाइस की किंतु ग्रामीण अतिक्रमण हटाने सिमा ज्ञान की मांग पर अड़े रहे वह देव विमान नहीं उठाने की बात करते हुए रविवार को कस्बा बंद रखने की चेतावनी दी।आखिर प्रशासन ने रविवार दोपहर बाद लवाजमे के साथ जेसीबी मशीनों की मदद मेले ग्राउंड के अलावा कस्बे के गुमटियों व दुकांक के आगे टिन सेट को जसीबी के द्वारा चकना चूर दिया गया
भारी पुलिस बल तैनात, बड़ी संख्या में लोग मौजूद
एसडीएम मनमोहन शर्मा, तहसीलदार अभय राज सिंह, पुलिस उपाधीक्षकरिछपाल मीणा ,भवरगढ़ नाहरगढ़ पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
रविवार दोपहर बाद नाहरगढ़ कस्बे मे मेंन बस स्टेशन से लेकर गुना रॉड तक कि कार्यवाही से कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी, अपनी दुकानों के सामग्री को समेटने में लगे रहे प्रशासन के द्वारा की गई एकाएक कार्यवाही से दुकानदारों को समान समेटने का मौका भी नही मिला। जिससे नाहरगढ़ कस्बे के दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ रोष भी प्रकट किया।
बस स्टेंड से लेकर मुख्य सड़क मार्ग के दोनो ओर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही रविवार दोपहर से शुरू हुई।
जिसमें कहि दर्जनों गुमटिया तोड़कर अतिक्रमण हटाने के साथ ही सभी दुकानों के आगे लगे टीन शेड जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिए।
कस्बे में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा , हालांकि पुलिस को पब्लिक को हटाने में ज्यादा बल की जरूरत नही पड़ी।
कस्बे में अतिक्रमण को देखने पूरा गांव रोड़ पर देखने उमड़ पड़ा ।
यह था मामला
नाहरगढ़ में डोल ग्यारस पर आमजन द्वारा अतिक्रमण को लेकर विरोध किया था ।
जलवा पूजन के बाद देव विमान नही उठाए थे।
जानकारी के अनुसार मामले के निपटारे के लिए उपखंड अधिकारी जगमोहन शर्मा द्वारा शनिवार देर रात मेला स्थल पर पहुंच ग्रामीण से समझाइस का प्रयास किया था वही , किंतु ग्रामीण डोल मेले की जगह होरहा अतिक्रमण सीमा ज्ञान , चार दिवारी बात की लेकर अटल रहे , वह रविवार को कस्बा बंद करने की चेतावनी दी ,चेतावनी के मुताबिक रविवार को कस्बा बंद रहा।
वही कस्बे में प्रशासन ने एक तरफ से पीला पंजा चलाने का निर्णय लिया। वह भारी मात्रा में वहा जमा अतिकर्मियों को हटाए की कार्यवाही की अभी भी कार्रवाई जारी है।
मंदिरों में लौटे सभी देव विवान
डोल मेरा ग्राउंड में अतिक्रमण व सीमा ज्ञान को लेकर प्रसासन से 19 तारिक को नक्सा आने पर डोल मेरा ग्राउंड को पुनः स्थित में लाया जाएगा अभी हाल में कुछ लोगों द्वारा बीच बीच के कब्जे को हटा दिया गया है एसडीएम से हुई बात के बाद सभी देव विवान आरती कर के अपने मंदिरों के लिए पस्थान हुए
2 दिन ओर चलेगा अतिक्रमण पर कार्यवाही
एसडीएम ने बताया कि अभी 2 दिन ओर अतिक्रमण पर कार्यवाही चलेंगी
गरीबो के टपके आशु , मुह से सी
छीना निवाला
हुआ लाखो का नुकसान
बिना सूचना दिए कस्बे बस स्टेशन से लेकर गुना रॉड तक का अतिक्रमण साफ कर दिया कहि व्यक्ति को अपने सामान निकालने का मौका तक नही मिला कहि बरसों से अपने गुमटियां में सामान बेज कर परिवार का लालन पालन कर रहे थे जिस से उन का अब वह बेरोजगार हो गए है और भारी नुकसान का सामना करना भारी पड़ गया