समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/क्षेत्रवासियों द्वारा मण्डलायुक्त को दिये गये प्रत्यावेदन में इन्द्रपुरी कालोनी, हैवतमऊ मवैया, थाना पी.जी.आई. स्थित चरनभट्ठा रोड में जल निकासी के लिए नगर निगम द्वारा पक्की नालियों का निर्माण कराया गया था, जिस पर कुछ दबंग लोगों ने सीमेन्ट डालके पाट कर नालियों पर अतिक्रमण किया था, जिससे बरसात के मौसम में पानी की निकासी अवरूद्ध कर दी गयी। नगर निगम द्वारा प्रश्नगत स्थल पर स्थित तालाब की पैमाइश अपनी राजस्व की टीम द्वारा करायी गयी, पैमाइश के उपरान्त भारी पुलिस बल एवं पी०ए०सी० बल की उपस्थिति में नगर निगम द्वारा तालाब की सफाई करायी गयी। स्थानीय लोगों द्वारा अवरूद्ध की गयी नाली पर से अतिक्रमण की तिथि दिनांक 10.08.2024 को अतिक्रमण मुक्त अभियान लगा कर पुलिस बल की उपलब्धता हेतु थानाध्यक्ष पी.जी.आई. को पत्र प्रेषित किया। तद्दिद्दनांक को पुलिस बल उपलब्ध न होने के कारण दिनांक 13.08.2024 को अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में मो० नईम, वरिष्ठ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सुमित मिश्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, देवी शंकर दुबे, राजस्व निरीक्षक (296), एस०सी०सिंह, अधिशासी अभियन्ता एवं रमन सिंह, अवर अभियन्ता, अभिषेक गुप्ता, अवर अभियन्ता व अभियन्त्रण विभाग की समस्त टीम व दो उप निरीक्षक, पुलिस बल, पी.ए.सी. बल व महिला पुलिस बल की उपस्थिति में 30 से 35 मीटर अवरूद्ध की गयी नालियों को अतिक्रमण मुक्त करा कर जल निकासी को सुचारू रूप से तालाब में संचालित कराया गया।