बानसूर। स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति के पीछे चूड़ी मार्केट वाली गली में कुछ अतिक्रमणकारियों ने रातों रात खोखे लगाकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायत समिति के विकास अधिकारी व उपखंड अधिकारी से की।ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रहे लोगों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले पंचायत समिति के अधिकारियों ने पंचायत समिति की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जे को हटवाकर तारबंदी करवा दी थी। लेकिन कुछ लोगों ने तारबंदी को तोड़ दिया और पंचायत समिति की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके खोखे डाल दिए। लेकिन पंचायत समिति के अधिकारियों ने अतिक्रमियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते ओर नये खोखे बनवाकर और लोहे के एंगल सरकारी भूमि पर रखकर अतिक्रमण कर लिया। लेकिन सूचना के बाद भी अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। विकास अधिकारी महेंद्र सैनी ने बताया कि जमीन पर अतिक्रमियों की ओर से खोखे और लोहे के एंगल रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली है। इसको लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया गया है और जल्द ही अतिक्रमण हटाकर तारबंदी की जाएगी। सूचना के बाद वहां बोर्ड लगाकर नोटिस चस्पा कर दिया गया है कि यह जमीन पंचायत समिति की है।