रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। शहर के फौज का बडला स्थित वार्ड नंबर 9 में लगे हैंडपंप पर वार्ड के ही 12 लोगो द्वारा मोटर पंप डालकर कब्जा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। वार्ड के एक हैंडपंप पर कब्जा कर लिए जाने से अब वार्डवासियों के समक्ष पानी की विकराल समस्या खड़ी हो गई है।वहीं बकायदा समर्सिबल मोटर लगाकर उसका व्यक्तिगत उपयोग किया जा रहा है। वार्डवासियों के अनुसार मोहल्ले में सार्वजनिक हैंडपंप होने के बाद भी उन्हें पानी ले लिए भटकना पड़ता है । वार्ड-वासियों की माने तो इस मामले से जिम्मेदार अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। जिन्होंने अब तक मामले को संज्ञान में नहीं लिया है।