Homeभीलवाड़ाबूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरारः भीलवाड़ा में चिकित्सा विभाग ने...

बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरारः भीलवाड़ा में चिकित्सा विभाग ने जागरूकता रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 23 नवंबर को है इस अवसर पर भीलवाड़ा में  शनिवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर और पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा निकाली जन जागरूकता रैली जिला अस्पताल से होती हुई भीलवाड़ा शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी और
जागरूकता रैली के दौरान “दो बूंद जिदंगी की”, यही है संकल्प हमारा, पोलियो मुक्त रहे देश हमारा, दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार …… शहर की मुख्य सड़कों पर यह नारा आमजन के बीच गूंजता रहा। पल्स पोलियो अभियान के सह कोऑर्डिनेटर डॉ.अमुल पारीक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 23 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. इसमें भीलवाड़ा शहर को 15 सेक्टर में बांटा गया है. अभियान में चार जोनल ऑफिसर , 36 सुपरवाइजर व वह 15 मेडिकल ऑफिसर लगाए गए । पूरे भीलवाड़ा क्षेत्र में 85 हजार घरों का लक्ष्य है। जिसमें 54 हजार 0 से 5 वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चों को दवा पिलाई जानी है। अभियान की सफलता के लिए आमजन अपील करते हैं कि पोलियो दिवस पर बच्चों को लाकर दवा पिलाए। शनिवार को पल्स पोलियो अभियान सफलता के लिए प्रचार प्रसार हेतु जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।

IMG 20251122 WA0090

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES