Homeराजस्थानकोटा-बूंदीडीआरएम नें बारां, छबड़ा, बून्दी एवं मांडलगढ़ स्टेशनों का किया निरीक्षण

डीआरएम नें बारां, छबड़ा, बून्दी एवं मांडलगढ़ स्टेशनों का किया निरीक्षण

डीआरएम नें बारां, छबड़ा, बून्दी एवं मांडलगढ़ स्टेशनों का किया निरीक्षण

प.म.रेल,कोटा 08 फरवरी,2024

कोटा।स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा एवं संरक्षा निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है। जिससे कार्य में तीव्रता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य की सुनिश्चिति हो। इसी क्रम में डीआरएम ने दिनांक 08 फरवरी को संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ कोटा-छबड़ा गुगोर-मांडलगढ़-कोटा खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण एवं उक्त खण्ड के प्रमुख स्टेशनों बारां, छबड़ा गुगोर, बून्दी तथा मांडलगढ़ का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति का अवलोकन, स्टेशन परिसर की स्वच्छता, टिकट विंडों तथा अन्य यात्री सुविधाओं का विधिवत जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किए जाने वाले 17 स्टेशनों में उक्त खण्ड के बारां, छबड़ा गुगोर, बून्दी तथा मांडलगढ़ स्टेशन शामिल है। बारां स्टेशन का 23.04 करोड़, छबड़ा गुगोर का 21.18 करोड़, बून्दी स्टेशन का 7.82 करोड़ तथा मांडलगढ़ स्टेशन का 4.48 करोड़ की लागत कार्य किया जा रहा है। है। जिसमे स्टेशन परिसर के सौन्दर्यीकरण, प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य, यात्री प्रतीक्षालय की उन्नति एवं शौचालयों का सुधार का कार्य शामिल है।
इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री संजय यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सौरभ जैन, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) श्री मोहन सिंह मीना, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर(सामान्य) श्री धर्मेन्द्र कस्तवार, वाणिज्य प्रबंधक श्री आशीष रावलानी, मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ए नवीन कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES