Homeराजस्थानकोटा-बूंदीफाइनल मुकाबले में बूंदी बार इलेवन को 6 विकेट से हराकर जीती...

फाइनल मुकाबले में बूंदी बार इलेवन को 6 विकेट से हराकर जीती ट्राफी

सिद्धांत सक्सेना बने मैन ऑफ द मैच, शुभम जैन रहे मैन ऑफ द सीरीज़

बूंदी- स्मार्ट हलचल|खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला रविवार को चंद्रप्रकाश स्टेडियम में खेला गया। यह रोमांचक मैच जजेस इलेवन और बूंदी बार इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें जजेस इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में जजेस इलेवन ने खेल के हर विभाग में दबदबा बनाया।

फाइनल मुकाबले में जजेस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के इस फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बूंदी बार इलेवन की बल्लेबाजी को शुरू से ही दबाव में रखा। बूंदी बार इलेवन की पूरी टीम 57 रन पर सिमट गई। जजेस इलेवन के गेंदबाज सिद्धांत सक्सेना ने अपनी घातक गेंदबाजी से 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जजेस इलेवन ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान के नेतृत्व में टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाजी में सिद्धांत सक्सेना ने 28 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया। उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टूर्नामेंट के दौरान लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभम जैन को मैन ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाजा गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए। उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों के जज़्बे और खेल भावना की भरपूर सराहना की। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि खेल सप्ताह का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और आपसी सौहार्द को मजबूत करना है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विजेता टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और स्वास्थ्य के महत्व को भी बढ़ाते हैं।

इसी क्रम में आज कैरम सिंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अविनाश गौतम को अजय गौतम ने कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कैरम प्रतियोगिता के प्रभारी मो. शरीफ (एडवोकेट) और सह प्रभारी फातिमा सिद्दीकी (एडवोकेट) रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता का संचालन सफलता पूर्वक किया।

खेल सप्ताह के आयोजक मंडल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और आने वाले वर्षों में और अधिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की। खेल मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह पूरे दिन बना रहा, जिससे यह खेल सप्ताह बूंदी के खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया।
अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा, सचिव संजय जैन, सह सचिव कविता कहार खेल सप्ताह में मौजूद रहे।
उक्त सूचना बूंदी अभिभाषक परिषद् के मीडिया प्रभारी नोमी नैय्यर एडवोकेट ने दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES