बूंदी- स्मार्ट हलचल|बूंदी महोत्सव के तहत निकाली जाने वाली शोभायात्रा को आकर्षक बनाने और आमजन की अधिकाधिक सहभागिता को लेकर सभी समाज अध्यक्षों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ एवं गणमान्य व्यक्तियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि शोभायात्रा में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जावें। नगर परिषद क्षेत्र में बूंदी महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें। शोभायात्रा मार्ग की साफ सफाई करवाई जावें। इसके अतिरिक्त शोभायात्रा मार्ग में बिजली के झूलते तारों को कसवाया जावें और सड़कों के पेच वर्क संबंधी कार्य अभी पूर्ण करवा लिया जावें। शोभायात्रा से जुड़े सभी कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिए जावें।
उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता, रोशनी की व्यवस्था की जावें और खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त करवाया जावें। उपखंड अधिकारी बूंदी एवं नगर परिषद आयुक्त स्वयं शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लेवें।
बैठक में विभिन्न समाजों के प्रमुख व्यक्तियों ने शोभायात्रा मार्ग में बंदनवार, स्वागत द्वार लगाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। बूंदी महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित करवाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा, तहसीलदार बूंदी अर्जुन लाल मीणा, पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी सहित विभिन्न सामाजिक संगठन, गणमान्य नागरिक, एनजीओ व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।


