Homeराजस्थानकोटा-बूंदीखेल, संगीत और सौहार्द के संग सजा बूंदी अभिभाषक परिषद का दीपावली...

खेल, संगीत और सौहार्द के संग सजा बूंदी अभिभाषक परिषद का दीपावली मिलन समारोह

दीपावली मिलन में गूंजे गीत, विजेताओं को मिला सम्मान

विधायक हरिमोहन शर्मा रहे मुख्य अतिथि, सेशन जज अजय शुक्ला रहे विशिष्ट अतिथि,

बूंदी। स्मार्ट हलचल|दीपावली के पावन अवसर पर बूंदी अभिभाषक परिषद् द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह एवं खेल सप्ताह समापन कार्यक्रम गणगौर होटल में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, मुख्य अतिथि सेशन जज अजय शुक्ला जी, विशिष्ट अतिथिमहिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर रहे।

समारोह में बूंदी के विधिक समुदाय की एकता, सौहार्द और उत्साह देखने लायक रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सेशन जज अजय शुक्ला कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव अधिवक्ता संजय जैन ने कुशलता से किया। मंच पर अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा और उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड़ भी मनचासीन रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत संबोधन

प्रवक्ता नोमी नैय्यर ने बताया कि समारोह की शुरुआत अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने सभी अतिथियों और परिषद् सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि बूंदी अभिभाषक परिषद् सदैव न्यायिक जगत में अपने अनुशासन, समर्पण और एकता के लिए जानी जाती है। खेल सप्ताह का आयोजन इसी भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया, ताकि अधिवक्ताओं के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारा और अधिक गहराता रहे। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मन को भी प्रसन्न करते हैं। परिषद् के सभी सदस्यों ने जिस उत्साह और सामूहिकता से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया वह प्रेरणादायक है।

खेल सप्ताह में अतिथियों ने की सराहना

मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा ने परिषद् के सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका न्याय व्यवस्था की रीढ़ के समान होती है। उन्होंने कहा कि “बेंच और बार का मधुर संबंध न्यायिक कार्यप्रणाली की मजबूती की आधारशिला है। बूंदी अभिभाषक परिषद् ने हमेशा इस परंपरा को बनाए रखा है। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला सेशन जज अजय शुक्ला ने कहा कि अभिभाषक केवल अपने मुवक्किलों के हित में ही नहीं, बल्कि समाज में न्याय और नैतिकता की भावना के प्रचारक भी होते हैं। उन्होंने परिषद् द्वारा आयोजित खेल सप्ताह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन पेशेवर तनाव से राहत देने के साथ आपसी संवाद को भी मजबूत करते हैं।

खेल सप्ताह का भव्य समापन

इस अवसर पर खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित सभी खेलों के प्रभारियों, विजेताओं और उपविजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। खेल सप्ताह में कैरम, लूडो, टेबल टेनिस, शतरंज, ब्रिज और क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें परिषद् के अनेक अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान खेल प्रभारियों का सम्मान किया गया। कैरम प्रभारी मोहम्मद शरीफ़ और फातिमा सिद्दीकी, लूडो प्रभारी कपिल सैनी और रंजना जोशी, टेबल टेनिस प्रभारी संजय शर्मा, शतरंज प्रभारी अनुराग शर्मा और नूपुर मालव, ब्रिज प्रभारी प्रकाश चंद भंडारी और भूपेंद्र सहाय सक्सेना, क्रिकेट प्रभारी अशोक बाबा और नफीसुरहमान सहती सभी प्रभारियों को उनके उत्कृष्ट संचालन और सफल आयोजन के लिए प्रशस्ति पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

विजेताओं को मिला सम्मान, दीपावली मिलन में झूमे अधिवक्ता

सभी प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं सभी प्रतिभागियों को भी सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर था। सम्मान वितरण के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा।
समारोह के दौरान दीपावली मिलन के तहत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन हुआ। परिषद् के सदस्यों ने मंच पर गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। फिरोज खान, अनुराग शर्मा, संजय शर्मा और कौशल गौड़ ने अपनी मधुर आवाज़ में गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान वातावरण पूरी तरह उत्सवमय रहा, जहाँ पारिवारिक सदस्यों ने भी आनंद लिया।

एकता और सौहार्द का संदेश

कार्यक्रम में सभी खेल प्रभारियों और सदस्यों ने परिषद् के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन अधिवक्ताओं के बीच संवाद और एकजुटता को बढ़ाते हैं। सभी ने कामना की कि बार और बेंच के मधुर संबंध इसी प्रकार बने रहें और बूंदी न्यायिक परिवार निरंतर नई ऊँचाइयाँ छूता रहे। दीपावली मिलन समारोह एवं खेल सप्ताह समापन अवसर न्यायिक अधिकारी गण मौजूद रहे जिसमें फैमली कोर्ट जज श्रीमति सुमन गुप्ता, एडीजे 1 विवेक शर्मा, एडीजे 2 श्रीमती मीनाक्षी मीणा विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष सरिता मीणा, सीजेएम श्री मनोज तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य वशिष्ट, यशस्वी शर्मा, सिद्धांत सक्सैना, वृष्टि विज, आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। और बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। इनमें ओम डिंगल, कैलाश नामधरानी, रमेश कुमार भंडारी, दिनेश पारिख, नारायण सिंह हाडा,भूपेंद्र सहाय सक्सैना, पूर्व बार अध्यक्ष आनंद सिंह नरूका, कैलाश गुप्ता, पदम कासलीवाल, नवेद कैंसर, राकेश ठाकोर, रामदत्त शर्मा, आशुतोष दाधीच, अरविंद शर्मा, गीतेश पंचोली, रियाजउद्दीन अंसारी, हैदर अली, शिफा-उल-हक, अशोक वशिष्ठ ऋषभ शर्मा श्याम गौतम मुकेश शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने परिषद् की एकता और अनुशासन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव संजय जैन ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि दीपावली का यह पर्व केवल रोशनी का ही नहीं, बल्कि आपसी संबंधों को मजबूत करने का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “खेल सप्ताह और दीपावली मिलन दोनों ने परिषद् को और अधिक सशक्त बनाया है। अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने अंत में सभी सहयोगी सदस्यों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय में परिषद् और भी सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिससे अधिवक्ताओं में सामंजस्य और भी सुदृढ़ हो।
उपरोक्त कार्यक्रम में
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर खेल प्रतियोगिता में न केवल सहयोग किया गया बल्कि विशेष भागीधारी निभाई गई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अक्षय गौदारा के प्रतिनिधि के रूप में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने उपस्थित होकर संबोधित किया एवम् महिला अधिकारिता विभाग की एल एस सुश्री प्रमिला ने खेलों के संपादन में विशेष भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, मुख्य अतिथि सेशन जज अजय शुक्ला जी, विशिष्ट अतिथिमहिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर रहे।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मूमेंट ओर धन्यवाद् ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES