बूंदी- स्मार्ट हलचल|विधायक हरिमोहन शर्मा का 87 वां जन्मदिन जिले में सेवा, समर्पण और उत्साह के साथ मनाया गया। दिन की शुरुआत खेल संकुल में विधायक कोष से स्वीकृत ओपन जिम प्लेटफॉर्म के लोकार्पण से हुई, जहां खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद शर्मा सुदामा सेवा संस्थान आशा वृद्ध आश्रम पहुंचे और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया… हर वर्ष की तरह इस बार भी उन्होंने सपरिवार नैनवा रोड स्थित गौशाला में गौ पूजन कर हरा चारा, लापसी और लड्डू खिलाकर जन्मदिन मनाया। शर्मा ने कहा कि सेवा ही उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और वे बूंदी के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। आज दिनभर उनके आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही और पूरे जिले से कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर शुभकामनाएं दीं।


